उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बेटे की हत्या, मां की सदमे से मौत - मुजफ्फरनगर में गला रेतकर युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म हाउस पर तैनात एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. बेटे की हत्या की खबर जब मां को मिली तो मां की भी सदमे से मौत हो गई.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में गला रेतकर युवक की हत्या.

By

Published : Nov 30, 2019, 2:21 AM IST

मुजफ्फरनगर: मीरापुर थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म हाउस पर 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. बेटे की हत्या की जानकारी जब मां को मिली तो मां की भी सदमे से मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं मां-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, शिवपुरी का रहने वाला दीपक उर्फ छोटू पुत्र बाबू सिंह पिछले 15 दिनों से अपने पिता की जगह मुर्गी फार्म हाउस पर काम कर रहा था. अज्ञात बदमाशों ने मुर्गी फार्म हाउस पर दीपक को पहले तो बुरी तरह से पीटा और उसके बाद बिजली के तार से हाथ-पांव बांधकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल, सिख ने मस्जिद बनाने के लिए दी जमीन

हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड टीम पहुंची. दीपक की मौत की जानकारी जैसे ही उसकी मां को हुई तो सदमे में आकर दीपक की मां की भी मौत हो गई. घर में 2 मौतों से गांव में कोहराम मच गया. पुलिस हत्या का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details