उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पहुंची 'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' की विनर विदिशा बालियान

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की बेटी विदिशा बालियान ने 22 जुलाई 2019 को 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' (Miss Deaf World 2019) का खिताब जीतकर कामयाबी की उड़ान भरी थी. ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट साउथ अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था.

'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' विदिशा बालियान.

By

Published : Aug 6, 2019, 9:04 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले की बेटी विदिशा बालियान 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' का खिताब जीता. यहां विदिशा बालियान के घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. विदिशा बालियान ने जहां इस जीत के पीछे बड़ा संघर्ष बताया, वहीं इस खिताब का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.

'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' विदिशा बालियान.
विदिशा लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर और डिफलॉम्पिक्स में भी मेडल जीत चुकी हैं. इस कॉन्टेस्ट में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट से भाग लिया था. जहां श्रवण-बाधित विदिशा बालियान ने यह खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी थीं. विदिशा ने इस प्रतियोगिता की तैयारी गुड़गांव और नोएडा में की थी. विदिशा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं. जनपद वासियों को बहुत खुशी है, क्योंकि विदिशा बालियान ने मुजफ्फरनगर का नाम पूरे भारत में ऊंचा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details