मुजफ्फरनगर पहुंची 'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' की विनर विदिशा बालियान
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की बेटी विदिशा बालियान ने 22 जुलाई 2019 को 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' (Miss Deaf World 2019) का खिताब जीतकर कामयाबी की उड़ान भरी थी. ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट साउथ अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था.
'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' विदिशा बालियान.
मुजफ्फरनगरः जिले की बेटी विदिशा बालियान 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' का खिताब जीता. यहां विदिशा बालियान के घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. विदिशा बालियान ने जहां इस जीत के पीछे बड़ा संघर्ष बताया, वहीं इस खिताब का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.