उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मार्केट में लगी भीषण आग, सैकड़ों कार जलकर खाक - fire in the market

मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें दूर-दूर तक फैलने लगीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मार्केट में लगी आग
मार्केट में लगी आग

By

Published : Nov 5, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:12 PM IST

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मिलन सिनेमा मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रहीं. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया.

मार्केट में लगी भीषण आग.

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित मिलन सिनेमा हॉल से सटे मार्केट में गाड़ियों की रिपेरिंग के साथ-साथ दर्जनों कबाड़ियों की दुकान है. जहां कबाड़ी, डीजल, पेट्रोल की गाड़ियों को बिना किसी अनुमति के गैस सिलेंडर से काटते हैं. बुधवार देर शाम गाड़ी को काटते समय ये हादसा हो गया. जिसमें मार्किट में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने मार्किट में खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. इस आगजनी घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

फायर विभाग के अधिकारी ऋषभ पवार ने बताया कि शाम करीब 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. यहां पर गाड़ियों का कबाड़ है, मिलन पिक्चर हॉल है. यहां पर गाड़ियों के कटिंग का भी कारोबार होता है, जिससे आग लगने की संभावना जताई जा रही है. मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details