उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत चौधरी ने पुलिस को दिया चकमा, गुपचुप तरीके से पहुंचे मुजफ्फरनगर

यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरूवार को जयंत चौधरी ने पुलिस को चकमा देकर गुपचुप तरीके से मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दिया. परिवार से मिलने के बाद जयंत सिंह वापस दिल्ली लौट गए.

By

Published : Dec 26, 2019, 5:33 PM IST

etv bharat
पुलिस को चकमा देकर गुपचुप मृतकों के परिजनों से मिले जयंत चौधरी

मुजफ्फरनगर:बुधवार को रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को पुलिस प्रशासन ने मेरठ और मुजफ्फरनगर में उपद्रव के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने से रोक दिया था. गुरूवार को जयंत चौधरी चुपचाप शहर में पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले.

जानकारी देते रालोद प्रवक्ता.

जयंत चौधरी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है.
  • कांग्रेस और रालोद नेता उपद्रव के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे.
  • बुधवार को जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर उपद्रव में मारे गए खालापार निवासी नूरा के परिवार से मिलने के लिए आ रहे थे.
  • लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें खतौली थाना क्षेत्र में ही रोक दिया.
  • गुरूवार सुबह जयंत चौधरी चुपचाप खालापार स्थित मृतक नूरा के घर पहुंचे और उसके परिजनों को सांत्वना दी.
  • इस दौरान जयंत चौधरी खालापार के गली मोहल्लों में भी घूमे और लोगों से बातचीत की.
  • जयंत चौधरी परिवार से मिलकर वापस दिल्ली लौट गए.

कल भी जयंत चौधरी आये थे लेकिन प्रशासन ने सरकार के इशारे पर उन्हें मिलने नहीं दिया था. आज वह फिर मुजफ्फरनगर आए और नूरा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. यहां से वह वापस दिल्ली लौट गए.
-अभिषेक चौधरी, रालोद प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: CAA और NRC के विरोध में सड़क पर उतरीं बुर्कानशीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details