उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने तीसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चे अधिक होने से नहीं चल रहा था खर्च - wife murder in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में पति ने धारदार हथियार से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति की यह तीसरी पत्नी थी.

etv bharat
शाहपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 11, 2022, 5:34 PM IST

मुजफ्फरनगरः शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पति ने धारदार हथियार से वार करके पत्नी की हत्या कर दी. हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई. वहीं, आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

थाना पुलिस ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी असगर अली पुत्र रकमु ने सादपुर रुहाना निवासी महिला अंजुम से कुछ वर्ष पहले निकाह किया था. अंजुम की यह तीसरी शादी थी और असगर अली की भी तीसरी शादी थी. असगर के पहली पत्नियों से पांच बच्चे थे, जबकि अंजुम से उसे दो संतान पैदा हुईं. वहीं, अंजुम के भी पहले से 3 बच्चे थे. इस तरह सभी बच्चे असगर अली के घर तावली में ही रह रहे थे.

पुलिस के मुताबिक अधिक संतान होने के कारण परिवार का खर्च चलाने को लेकर दोनों में विवाद रहता था. असगर अली मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले भी उसका विवाद पत्नी अंजुम से हो गया था, जिसके चलते वह अपने मायके चली गई थी और तीन दिन पहले ही लौटकर आई थी. सोमवार देर रात अंजुम और असगर अली के बीच फिर से विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद आक्रोशित असगर ने घर में रखे धारदार हथियार से अंजुम की गर्दन पर मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भतीजे नावेद पुत्र तनवीर निवासी सादपुर रोहाना ने अंजुम की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में असगर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंः झगड़े के बाद पत्नी चली गई मायके, पति ने खुद को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details