मुजफ्फरनगर: तीन तलाक़ कानून बनने के बाद भी जिले में तीन तलाक़ के मुकदमे आये दिन दर्ज होने का सिलसिला जारी है. मामला मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के सुजड़ू गांव का है. यहां की महिला ने अपने पति आफ़ताब के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है.
मुजफ्फरनगर: पति ने दिया तीन तलाक तो पत्नी ने दर्ज करा दिया मुकदमा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जिले में महिला ने अपने पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पति ने दिया तीन तलाक तो पत्नी ने दर्ज करा दिया मुकदमा.
जानिए क्या है पूरा मामला
- पीड़िता की मानें तो 3 साल पहले उसकी शादी मेरठ के गांव लिलयाना निवासी आफ़ताब से हुई थी.
- पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आफ़ताब और उसका परिवार दहेज को लेकर आये दिन उसके साथ मारपीट करते थे.
- हद तो तब हो गई जब कुछ दिन पूर्व आफ़ताब ने अपनी पत्नी को तलाक देकर आज़ाद कर दिया और उसे उसके मायके मुजफ्फरनगर छोड़ गया.
- आरोपी पति डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अपने साथ लेकर चला गया.
- कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता ने आलाधिकारियों से गुहार लगाई.
- पुलिस ने आरोपी पति आफ़ताब सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर कई धाराओं और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा 2018 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.