उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत शुरू, प्रशासन अलर्ट - सरकार बिल वापस नहीं लेती

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद किसान आंदोलन नए मोड़ पर है. दिल्ली की सड़कों से लेकर लाल किले तक उपद्रव की तस्वीरों ने देश को विचलित किया. ऐसे में सवाल किसान आंदोलन के आकाओं पर भी उठ रहे हैं. इन सबके बीच आंदोलन का अगला पड़ाव मुजफ्फरनगर है. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद जाट बेल्ट में किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. वहीं आज जीआईसी मैदान होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में किसान जुट रहे हैं.

मुजफ्फरनगर महापंचायत के लेकर प्रशासन अलर्ट.
मुजफ्फरनगर महापंचायत के लेकर प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Jan 29, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 2:49 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले के जीआईसी मैदान में आज किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में किसानों के आने की उम्मीद है. वहीं जिला प्रशासन ने भी महापंचायत के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली हैं. जीआईसी मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही पंचायत स्थल पर किसान पहुंचने लगे हैं.

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत शुरू.

किसान नेताओं ने बताया कि आज इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश सिंह टिकैत शामिल होंगे. इस पंचायत में सरकार के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा. यदि केंद्र सरकार कृषि बिल वापस नहीं लेती तो यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं भारतीय किसान यूनियन के युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस महापंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका पालन हम करेंगे. यदि सरकार बिल वापस नहीं लेती है तो किसान इस लड़ाई को अंत से अनंत तक लड़ने के लिए तैयार है.

महापंचायत में जुट रहे किसान

वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पंचायत स्थल के लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर पुलिस फोर्स और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से इस महापंचायत का समापन हो सके. उन्होंने कहा कि हमने अतिरिक्त पुलिस बल इसलिए तैनात किया है ताकि पंचायत में कोई व्यवधान न हो सके.

Last Updated : Jan 29, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details