उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, 20 हजार का इनामी गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक 20 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किया गया बदमाश दो हत्याओं में वांछित चल रहा था.

ETV BHARAT
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

By

Published : Feb 9, 2020, 2:25 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में इन दिनों पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं. इसी क्रम में छपार थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जंगल की घेराबंदी की. जब इसकी भनक लगी तो बदमाश ने पुलिस पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए 20 हजार का इनामी बदमाश आर्यकांत उर्फ काजू को घायल कर दिया. बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश 2 हत्याओं में वांछित चल रहा था.

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़.
दरअसल, मामला छपार थाना क्षेत्र के जय भारत इंटर कॉलेज के पास का है. यहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 2 हत्याओं के मामले में फरार चल रहा बदमाश आर्यकांत उर्फ काजू स्कूल में सोने के लिए आया हुआ है. जिस पर पुलिस ने स्कूल की घेराबंदी की. जब बदमाश को पुलिस के होने की भनक लगी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस को चकमा देकर वह कोहरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेतों की ओर भागा. हालांकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया.

पुलिस ने घायल बदमाश आर्यकांत को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से 1 तमंचा, कारतूस और जेब से गांजा भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details