मुजफ्फरनगर: जिले के लद्धावाला मोहल्ले में रविवार को समाजसेवियों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए. देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गरीबों को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं. आज रोशनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोतवाली क्षेत्र के लद्धावाला में 100 रजाई गरीबों में वितरित की गईं.
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों की मदद की - सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. सम्राट
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे हैं. आज रोशनी वेलफेयर सोसायटी ने कोतवाली क्षेत्र के गरीबों को रजाई वितरित की.
जरुरतमंद लोगों को वितरित की गई रजाई
सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सम्राट ने बताया कि रोशनी वेलफेयर सोसाइटी पिछले चार वर्षों से समाज में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही है. इसके चलते रोशनी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब और असहाय लोगों में 100 रजाई वितरित कीं. जरूरतमंदों को अलग-अलग तरह के संसाधन मुहैया कराते हैं. सोसाइटी कोविड-19 को देखते हुए गरीबों में जरूरत के अनुसार राशन भी वितरित कर रही है.