उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक - muzaffarnagar latest news

यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की. उपाध्यक्ष ने निरीक्षण भवन में जिले के आला अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की भी समीक्षा की.

महिला आयोग की समीक्षा बैठक
महिला आयोग की समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 17, 2021, 7:03 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्रीमती सुषमा सिंह महोदया का निरीक्षण भवन, मुजफ्फरनगर में आगमन हुआ. निरीक्षण भवन में अशोक कुमार डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय, कुलदीप कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, मौहम्मद मुशफेकीन जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं निधि चैधरी महिला थानाध्यक्ष द्धारा उपाध्यक्ष महोदया का स्वागत किया गया. निरीक्षण भवन में महोदया द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ विभिन्न महिला संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसके बाद उपाध्यक्ष महोदया ने ग्राम बसेडा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

महिला आयोग की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा बताया गया कि जिला संचालन समिति के स्तर पर कुल 244 प्रकरणों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु स्वीकृत किया गया है, जिनमें से 181 बालिकाओं/महिलाओं को आर्थिक क्षतिपूर्ति की धनराशि का भुगतान सीधे पीड़िता के खाते में पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से कर दिया गया है. जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा 31 नवीन प्रकरणों को जिला संचालन समिति के स्तर पर स्वीकृत किये जाने के संबंध में भी अवगत कराया गया है.

माननीय उपाध्यक्ष महोदया द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को नियमावली, 2015 एवं शासनादेश में निहित प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार प्रकरणों में पीड़िताओं को सम्मान कोष योजना में आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया. उपाध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देश दिये गए कि सम्मान कोष योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वांकाक्षी योजना है, जिसमें पीड़िताओं को समयानुसार आर्थिक सहायता दिया जाना आवश्यक है.

महिला जनसुनवाई कार्यक्रम

श्रीमती सुषमा सिंह, माननीय उपाध्यक्ष द्वारा दिनांक 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिले के सभी अधिकारियों के साथ महिला संबंधी योजनाओं की समीक्षा सभागार में की जायेगी. इसके पश्चात महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा. माननीय उपाध्यक्ष जी (उप मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत यदि जनपद की महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है, तो वे अपने प्रार्थना पत्र सहित दिनांक 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, मुजफ्फरनगर में उपस्थित होकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतु आवेदन कर सकता है. समीक्षा बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details