मुजफ्फरनगर: खेत में चारा लेने गए वृद्ध का शव मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने वृद्ध की हत्या की आशंका जताई है.
मुजफ्फरनगर: खेत में चारा लेने गए बुजुर्ग का मिला शव - वृद्ध का शव बरामद
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में खेत से चारा लाने गए बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. परिजनों ने वृद्ध की हत्या की आशंका जताई है.
पढ़िए पूरी खबर
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के बुआडाकला निवासी कृपाल पुत्र सुमेरा सिंह उम्र 65 वर्ष सोमवार की शाम घर से पशुओं के लिए चारा लेने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश करना शुरू किया तो उनका शव खेत में पड़ा मिला. खेत में शव देखकर ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.