मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव के गन्ना तोल सेंटर पर शाहरुख नाम के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पिटाई करने के बाद युवक की गला दबाकर हत्या कर दी है. जहां तीन महीने पहले भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने शाहरुख को मुखबरी करने के शक में गोली मारी थी. इस प्रकरण में उत्तर पुलिस ने 3 महीने से कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने शव को खेत में रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं एसपी देहात ने लोगों को शांत कराकर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मुजफ्फरनगर: गांव में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - मुजफ्फरनगर पुलिस खबर
यूपी के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि बदमाश ने पिटाई करने के बाद युवक की गला दबाकर हत्या की है.
मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदा गांव का है. जहां हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान उर्फ बिहारी को पुलिस ने पिछले दिनों मुठभेड़ में घायल कर दिया था. जिसको लेकर गांव के ही रहने वाले 23 वर्षीय शाहरुख को हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस का मुखबिर बताया और 15 मार्च की शाम को गांव के बीचो बीच बदमाश ने शाहरुख को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और बदमाश के पिता को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मृतक परिवार की मानें तो 35 हजार रुपये लेने के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया और मामले में तीन महीनों तक कुछ नहीं किया. आरोपी बदमाश के पिता को भी थाने से छोड़ दिया गया.
मंगलवार की सुबह गांव के गन्ना तोल सेंटर पर शाहरुख का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को खेत में रखकर हंगामा शुरू कर दिया और मौके पर एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात नेपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.