उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सीएम योगी ने किया सामुदायिक सुलभ शौचालय का डिजिटली उद्घाटन - मुजफ्फरनगर में सामुदायिक सुलभ शौचालय

मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की ग्राम पंचायतों में बने 159 सुलभ शौचालयों का डिजिटली उद्घाटन किया. इसके अलावा सीएम योगी ने 320 सामुदायिक सुलभ शौचालय का शिलान्यास भी किया. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के अलावा भाजपा विधायक उमेश मालिक और विक्रम सैनी भी उपस्थित रहे.

सीएम योगी ने किया सामुदायिक सुलभ शौचालय का डिजिटल उद्घाटन
सीएम योगी ने किया सामुदायिक सुलभ शौचालय का डिजिटल उद्घाटन

By

Published : Oct 20, 2020, 4:28 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के जिला पंचायत सभागार में सोमवार को मुख्य्मंत्री ने ग्राम पंचायतों में बने 159 सामुदायिक सुलभ शौचालयों का डिजिटली उद्घाटन किया. वहीं सीएम योगी ने 320 सामुदायिक सुलभ शौचालय का शिलान्यास भी किया. डिजिटली उद्घाटन में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री के अलावा बुढ़ाना विधायक भी मुख्य रूप से साथ रहे.


मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
जनपद में 159 सामुदायिक सुलभ शौचालय बन चुके हैं, जिन्हें जियो टैगिंग करा दिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका सोमवार को डिजिटल उद्घाटन किया और 320 सामुदायिक सुलभ शौचालयों का शिलान्यास भी किया. वहीं ग्राम पंचायत भवन में 10 शौचालयों का उद्घाटन और 26 का शिलान्यास किया गया. जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर टोटल 479 ग्राम पंचायत पर सामूहिक सुलभ शौचालय बनाए गए हैं, जिनका डिजिटली उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया.


मुख्य्मंत्री के साथ उद्घाटन में रहे केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम अमित कुमार, जिला पंचायत अधिकारी डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव सहित सभी एडीओ, ग्राम प्रधान महिलाएं और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे.

ग्राम पंचायत फुगाना को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायती सशक्तिकरण अवार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में सामुदायिक शौचालय बनवाये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए दीनदयाल उपाध्याय पंचायती सशक्तिकरण अवार्ड प्रशस्ति पत्र को सोमवार को ग्राम पंचायत फुगाना के ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक को भेंट कर सम्मानित किया गया. जितेंद्र मलिक को उत्तर प्रदेश में 6वां स्थान मिला है. इससे पहले 2018 में भी ये अवार्ड ग्राम पंचायत फुगाना को ही मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details