उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने संजीव बालियान के भाइयों को दी श्रद्धांजलि - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज मुजफ्फरनगर, बागपत ओर शामली के दौरे पर निकले. मुजफ्फरनगर में उन्होंने संजीव बालियान के तेहरे भाई जितेंद्र और राहुल बालियान को श्रद्धांजलि देकर शोक प्रकट किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jun 9, 2021, 5:22 AM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के खुलते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना से दिवंगत हुए भाजपा नेताओं के परिवार से घर-घर जाकर मिलना शुरू कर दिया है. मंगलवार को स्वतंत्र देव सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ मुजफ्फरनगर, बागपत ओर शामली के दौरे पर निकले.

वे सबसे पहले मुजफ्फरनगर स्थित सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे. वहां स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना महामारी से दिवंगत हुए मंत्री संजीव बालियान के तेहरे (ताऊ के लड़के) भाई जितेंद्र और राहुल बालियान को श्रद्धांजलि देकर शोक प्रकट किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सम्राट बालियान के आवास सोरम पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिवार से बातचीत कर दिवंगत सम्राट बालियान को श्रद्धांजलि देकर शोक संवेदना प्रकट की.

पढ़ें:अयोध्या के विकास समेत 10 प्रस्तावों पर लगी योगी कैबिनेट की मुहर

दिवंगत बीजेपी नेताओं के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुजफ्फरनगर प्रदेश मंत्री बीजेपी युवा मोर्चा के नितिन मलिक के घर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद सहारनपुर के लिए रवाना हो गए. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा से विधायक व राज्यमंत्री दिवंगत विजय कश्यप के ननौता स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर परिवार से बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details