मुजफ्फरनगर: रालोद प्रमुख अजीत सिंह की पंचायत के बाद शौरम पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत लोगों को लड़ाने की साजिश की जा रही हैं. सोना ईट भट्ठे पर डाॅ. संजीव बालियान का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. चौधरी अजित सिंह और चौधरी नरेश टिकैत के दौरे के बाद डाॅ. संजीव बालियान वहां पहुंचे तो जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत समर्थकों ने किया.
लोगों को लड़ाने की साजिश की जा रही है : डाॅ. संजीव बालियान - रालोद
मुजफ्फरनगर के शौरम गांव पहुंचे मंत्री डॉ. संजीव बालियान का का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "साजिश के तहत लोगों को लड़ाने की साजिश की जा रही है."
सोरम में मंगलवार को बीजेपी और आरएलडी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मस्जिद से ऐलान करके उनके खिलाफ लोगों को उकसाया गया था. घटना पूर्व नियोजित थी. संजीव बालियान शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव में तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे थे. संजीव बालियान का विरोध कर रहे कुछ युवकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी. बालियान ने इसे सोची समझी साजिश करार दिया है.
संजीव बालियान ने कहा कि "मेरा तो प्रत्येक वोटर अपना है. उन्होंने कहा कि मैं हर दिन अपने वोटर के दुख दर्द में शामिल होने जाऊंगा. राज्य मंत्री संजीव बालियान ने 2013 के दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि "जब हम लोग मर रहे थे, मुकदमा झेल रहे थे, तब यह दिल्ली वाले कहां थे. उन्होंने कहा कि मैंने कप्तान को बोल दिया है कि पूरी तरह से जांच कीजिए, सब के फोन नंबर देखें, किसकी बात कहां हुई, किस तरह 15 मिनट में कुछ नेता शोरम पहुंच गए. उन्होंने कहा कि सात साल में एक महीना बताओ, जब मैं गांव शोरम में न गया हूं. ग्रामीणों के बाईक छुड़वाने से लेकर रिश्तेदारी तक के सभी काम कराए हैं."