उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में एक सिपाही और गैंगेस्टर जख्मी, एक अपराधी फरार

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश जख्मी हो गया. जबकि एक मौके से फरार हो गया. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है.

मुठभेड़ में जख्मी गैंगेस्टर
मुठभेड़ में जख्मी गैंगेस्टर

By

Published : Dec 5, 2020, 9:22 AM IST

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक बदमाश जख्मी हो गया और एक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. मुठभेड़ में एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. सिपाही और घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शाहपुर थाना, मुजफ्फरनगर

बदमाशों तक कैसे पहुची पुलिस

पुलिस ने मुखबीर की जानकारी पर मथेडी नहर पर घेराबंदी कर दी. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक सिपाही मनोज बदमाशों की गोली से जख्मी हो गये. तो वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश शानू भी जख्मी हो गया. हालांकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने पुलिस और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा है कि घायल बदमाश शानू शाहपुर थाने से गैंगेस्टर है. जिसपर कई थाना इलाकों में चोरी, लूट और हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details