चंदौलीःबलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ गांव तिराहे पर शराब की दुकान खुलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं लाठी, डंडे लेकर सड़क पर उतर आईं. सभी आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शराब की दुकान हटाने की मांग कर रही थीं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि दुकान का लाइसेंस रामगढ़ के नाम पर है, लेकिन वहां के ग्रामीणों ने विरोध किया तो दुकान बैराठ तिराहे पर खोल दी गई है. इस दुकान के पास ही बाबा कीनाराम मठ है. कई विद्यालय भी हैं. यहां से छात्राएं स्कूल आती-जाती हैं. शराब की दुकान खुलने से बालिकाओं की सुरक्षा खतरे में आ गई है. इसलिए यहां से दुकान का हटाया जाना चाहिए. हंगामे की सूचना पर पहुंते बलुआ इंस्पेक्टर ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया.
चन्दौली में शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं का हंगामा - चन्दौली में शराब की दुकान
चंदौली में बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ गांव तिराहे पर शराब की दुकान खुलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं लाठी, डंडे लेकर सड़क पर उतर आईं. सभी आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शराब की दुकान हटाने की मांग कर रही थीं.
महिलाओं का हंगामा.
यह भी पढ़ेंः100 से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 69 की मौत
बलुआ इंस्पेक्टर के समझाने पर माने लोग
हंगामा की सूचना पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने महिलाओं और ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने कहा कि दुकान हटवाने के लिए जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है. आप इसके लिए अनुमति लेकर आएं. इसके बाद दुकान को हटा दिया जाएगा. इस आश्वासन पर महिलाएं और ग्रामीण शान्त हुए.