उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में 40 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - pandit deendayal upadhyay junction

उत्तर प्रदेश की चंदौली जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 40 किलो चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

40 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Aug 27, 2019, 7:29 AM IST

चंदौली: जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 40 किलो चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद हुई चांदी की कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है.

40 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • जंक्शन पर जीआरपी प्रभारी आरके सिंह टीम के साथ तलाशी कर रहे थे.
  • प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालात में खड़े दिखाई दिए.
  • संदिग्धों के बैग की तलाशी में चांदी बरामद की गई.
  • तस्कर चांदी अलीगढ़ से वाराणसी लेकर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: कासगंज: दारोगा ने मारी खुद को गोली, संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

दो युवकों को 40 किलो चांदी के सात गिरफ्तार किया गया है. चांदी की कीमत लगभग 18 लाख रुपये है. पकड़े गए आरोपी हाथरस जिले के रहने वाले हैं, जो अलीगढ़ से चांदी वाराणसी ले जा रहे थे. खेप को निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के एवज में दस-दस हजार रुपये मिलने थे. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
-आरके सिंह, प्रभारी निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details