चंदौलीः जिले में रविवार को आकाशीय बिजली मजदूरों पर आफत बनकर गिरी. चकिया कोतवाली क्षेत्र के जोगिया कला स्थित सीतापुर नईबस्ती के पहाड़ी पर तेंदू पत्ता तोड़ रहे तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इसमें एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई.
यह है पूरा मामला
चकिया क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोग रोजाना की तरह रविवार को भी सीतापुर नईबस्ती की पहाड़ी पर तेंदू पत्ता तोड़ने गए थे. इसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी. सभी लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे चले गए. तभी आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी और तीन लोग उसकी चपेट में आ गए.