उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: किन्नर देंगे समाज के हितैषियों को वोट

सामाजिक ताने बाने में अलग रह रहा किन्नर समाज इस बार के लोकसभा चुनाव में थर्ड जेंडर के तौर पर वोट करेगा. किन्नर समाज लोकसभा चुनाव में उसी को वोट करेंगे जो समाज के लिए बेहतर कार्य करेगा.

By

Published : Apr 17, 2019, 12:13 AM IST

Updated : Apr 17, 2019, 7:30 AM IST

इस बार किन्नर समाज भी करेगा वोट

चंदौली:जिले में मतदाताओं की कुल संख्या में इस बार 91 मत थर्ड जेंडर के होंगे. 19 मई को मतदान कर लोग अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

इस बार किन्नर समाज भी करेगा मतदान

⦁ जनपद के 91 मत इस बार थर्ड जेंडर के पक्ष में होंगे.
⦁ किन्नर समाज को भी सम्मान तरीके से जीने के लिए ट्रांसजेंडर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) बिल 2016 संसद में पास किया गया था.
⦁ 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को थर्ड जेंडर का मान्यता देने का निर्णय दिया था.
⦁ यह पहला लोकसभा चुनाव होगा जब किन्नर समाज के लोग बतौर थर्ड जेंडर वोट करेंगे.

इस बार किन्नर समाज इन मुद्दों पर करेगा वोट

समाज की संरचना में खुद को अलग महसूस करने वाला किन्नर समाज उसी को वोट करेगा जो प्रत्याशी समाज के लिए बेहतर कार्य करेगा. सरकार चाहे किसी की भी बने, लेकिन सरकारी योजनाओं में किन्नरों का भी ख्याल रखा जाए क्योंकि नाचने-गाने के अलावा जीवन यापन का अन्य कोई भी साधन नहीं है.

Last Updated : Apr 17, 2019, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details