उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में ट्रेन से टकराई एंबुलेंस, उड़े परखच्चे - चंदौली ताजा खबर

चंदौली के नॉर्थ ईस्ट रेल खंड के व्यास नगर स्टेशन के समीप डाउन 06230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन एक एंबुलेंस से टकरा गई. जिसमें एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

चंदौली में ट्रेन से टकराई एंबुलेंस
चंदौली में ट्रेन से टकराई एंबुलेंस

By

Published : Jul 10, 2021, 11:48 PM IST

चंदौली: नॉर्थ ईस्ट रेल खंड के व्यास नगर स्टेशन के समीप उस वक्त बड़ा हादसा टल गया. जब डाउन 06230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन एक एम्बुलेंस से टकरा गई. जिसमें एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से में एम्बुलेंस को हटाया गया. जिसके बाद करीब परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान करीब 40 मिनट तक रूट बाधित रहा.

यह है पूरा मामला
दअरसल, पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर क्रॉसिंग का है. जहां पोल संख्या 758/22 के समीप वाराणसी से मैसूर जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से एम्बुलेंस टकरा गई. जिससे 102 एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए. एम्बुलेंस रामनगर से दीनदयाल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित हुई एम्बुलेंस ट्रेन से टकरा गया. हादसे के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर एम्बुलेंस को निकाला बाहर
वहीं तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर जुटे लोगों की मदद से फंसे एम्बुलेंस को बाहर निकाला गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ जीआरपी समेत अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुँच गए और बाधित रेल रूट को शुरू कराया.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी 15 जुलाई को आएंगे बनारस, PMO से हरी झंडी मिलने के बाद तैयारियां शुरू

शराब के नशे के था एम्बुलेंस ड्राइवर
वहीं प्रत्यक्षदर्शी रिंकू की माने तो एंबुलेंस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. शायद यही वजह है जिसके चलते यह हादसा हुआ. उसने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन आधे से ज्यादा गुजर चुकी थी. जिसके बाद एंबुलेंस ट्रेन में घुस गई. जिसमें ड्राइवर को हल्की चोटें आई है, और वह तत्काल मौके से भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details