चंदौली: नॉर्थ ईस्ट रेल खंड के व्यास नगर स्टेशन के समीप उस वक्त बड़ा हादसा टल गया. जब डाउन 06230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन एक एम्बुलेंस से टकरा गई. जिसमें एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से में एम्बुलेंस को हटाया गया. जिसके बाद करीब परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान करीब 40 मिनट तक रूट बाधित रहा.
यह है पूरा मामला
दअरसल, पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर क्रॉसिंग का है. जहां पोल संख्या 758/22 के समीप वाराणसी से मैसूर जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से एम्बुलेंस टकरा गई. जिससे 102 एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए. एम्बुलेंस रामनगर से दीनदयाल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित हुई एम्बुलेंस ट्रेन से टकरा गया. हादसे के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.