चंदौली: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों का पलायन जारी है. सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन ट्रेन में मजदूरों को गुणवत्तापूर्ण खाना और पानी नहीं मिल रहा है. बुधवार को मुंबई से दानापुर जा रही ट्रेन में डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बासी भोजन परोसा गया. यहीं नहीं रेल नीर की जगह नल का पानी दिया गया. भोजन के पैकेट से बदबू आ रही थी. इससे नाराज मजदूरों ने प्लेटफार्म पर ही खाना फेंक दिया और हंगामा किया.
चंदौली: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों को दिया गया बासी खाना - मजदूरों को दिया बासी खाना
उत्तर प्रदेश के चंदौली में बुधवार को मुबंंई से दानापुर जा रही प्रवासी मजदूरों की स्पेशल ट्रेन में डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बासी भोजन परोसा गया. इससे नाराज मजदूरों ने खाने के पैकट प्लेटफार्म पर ही फेंक दिए.
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश में लागू लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर अन्य प्रांतों और महानगरों में फंस गए हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश पर एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासियों को उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. साथ ही राज्यों की डिमांड पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में दुर्व्यवस्था का भंडार है. ट्रेनों में यात्रा करने वाले प्रवासियों से ट्रेन के किराए के साथ खाना, पानी और बस का किराया भी वसूला जा रहा है.