उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का हंगामा, ट्रेन लेट होने के साथ खाने पीने का नहीं कोई इंतजाम - DDU junction

विशाखापत्तनम से बिहार जा रही ट्रेन के यात्रियों ने डीडीयू जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि दो दिन होने के बावजूद भी ट्रेन अब तक बिहार नहीं पहुंची है. खाने पीने का भी सही प्रबंध नहीं किया गया है. इसके चलते लोगों ने पटरी पर पत्थर रख कर जाम लगा दिया.

chandauli
हंगामा करते यात्री.

By

Published : May 23, 2020, 1:06 PM IST

चन्दौली: देश की लाइफलाइन मानी जाने वाली भारतीय रेल वैश्विक महामारी के इस दौर में लोगों की जमकर फजीहत करा रही है. लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है, लेकिन रेलवे की चूक लगातार श्रमिकों की मुसीबतें बढ़ा रही है. विशाखापत्तनम से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने खाने-पीने और लेटलतीफी को लेकर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने पत्थर रखकर जाम लगा दिया.

यात्रियों से बात करती पुलिस.

दरअसल, लॉकडाउन में श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन विशाखापत्तनम से बिहार जा रही थी, लेकिन दो दिनों बाद भी ट्रेन मंजिल तक नहीं पहुंच सकी. इस दौरान यात्रा कर रहे लोग भूख और प्यास से परेशान हो गए. यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन को बेवजह जहां तहां रोक दिया जा रहा है. डीडीयू जंक्शन पर भी ट्रेन रात 11 बजे से खड़ी है, लेकिन न कोई पूछने वाला है और न ही बताने वाला. इससे नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.

इस दौरान रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन समेत तीन ट्रेनें खड़ी रहीं. हालांकि, हंगामे की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details