चंदौली: राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा रविवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान वे महड़ौरा प्रधानपति पंकज सिंह की तेरहवीं में शामिल हुए. उन्होंने पंकज सिंह को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके बाद वे जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह से मिले और उनके खिलाफ एसडीएम सकलडीहा द्वारा की जा रही कार्रवाई को द्वैषपूर्ण बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 1947 में देश आजाद होने के बाद सवर्ण व मुस्लिम जाति के लोगों को टारगेट करके कानून बनाए गए, जो देश व समाज दोनों के लिए ठीक नहीं है.
यूपी उत्तराखंड और पंजाब में लड़ेंगे चुनाव
शेर सिंह राणा ने चंदौली में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में पार्टी की अहम भूमिका रहेगी. मूल एजेंडे के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सक्रिय रहेगी. जुलाई के शुरुआत में पश्चिमी यूपी में यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, पूर्वांचल में यह यात्रा सितंबर में निकालने की योजना पर मंथन चल रहा है, जिसका समापन लखनऊ में होगा.
यूपी में अलायंस के लिए दो पार्टियों से चल रही बात
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर दो राजनीतिक दलों से शुरुआती बातचीत चल रही है. उन तमाम राजनीतिक दलों से समझौता किया जाएगा, जो हमारे मूल उद्देश्यों व मंशा का समर्थन करेगी. हालांकि पार्टी के नाम पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम न तो दूसरों के हक व अधिकार छीनने की बात करते हैं और न ही अपने अधिकार व हक किसी को छीनने देंगे. यही उनका मुख्य एजेंडा होगा. देश के सभी राजनीतिक दलों ने राजपूतों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्हें उनका हक देना होगा.