उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन - चंदौली न्यूज

यूपी के चंदौली में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.

डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Feb 19, 2021, 4:36 PM IST

चंदौली : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर चंदौली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर खींचा, तो वहीं स्कूटी को ठेले पर लादा और सिर पर गैस सिलेंडर लेकर कीमतों में कमी की मांग की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

समाजवादी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन
ट्रैक्टर को खींचकर जताया विरोध

दरअसल, पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़क पर दिखने लगा है. शुक्रवार को चंदौली के दीनदयाल नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को सिर पर उठाकर प्रदर्शन किया. जुलूस निकालने के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.

डीजल-पेट्रोल और गैस की बढ़ी कीमतों से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार चिर निद्रा में सो रही है. सरकार को जगाने के लिए मुगलसराय में सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर को अपने हाथों से खींचकर और सिलेंडर को सिर पर रखकर प्रदर्शन किया.

-नफीस अहमद, सपा नेता

सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र को दबाने में जुटी है. सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है. लेकिन किसान, व्यापारी, मजदूर विरोधी भाजपा सरकार के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

-संतोष यादव, सपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details