चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह मिट्टी लादकर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर सूजाबाद निवासी बाइक सवार विनोद साहनी (25) की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अंतिम संस्कार के लिए परिजन गंगा घाट भी पहुंच गए. चिता भी बनने लगी. इस बीच परिजन शव लेकर अचानक श्मशान घाट से बाहर निकल आए. उन्होंने शव चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजन मुआवजे के साथ ही कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.
दरअसल, रामनगर थाना अंतर्गत सूजाबाद गांव निवासी 25 वर्षीय विनोद साहनी गांव के ही अपने मित्र शिवचरण साहनी के साथ मौसी के लड़के की शादी में गया था. गुरुवार की सुबह दोनों लौट रहे थे. बहादुरपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास मिट्टी लादकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक सड़कर पर गिरकर तड़पने लगे. विनोद साहनी के कमर में काफी चोट आई. दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां विनोद साहनी की मृत्यु हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को गंगा घाट ले गए. इस बीच अचानक माहौल बिगड़ गया. चिता भी लगने लगी. इस बीच परिजन शव लेकर अचानक चौराहे पर आ गए.