चन्दौली:सदर कोतवाली पुलिस ने मुनीम पर फायरिंग के बाद लूट की घटना का खुलासा किया है. इस गिरोह में शामिल दो आरोपी अश्वनी मिश्रा और विकास पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूट की 89 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है.
- शनिवार को सदर कोतवाली बदमाशों ने मुनीम पर फायरिंग कर 89 हजार रुपये लूट लिए थे.
- पुलिस ने बुधवार को इस घटना का खुलासा किया है.
- पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुल 4 लोग शामिल थे.
- इसमें बाइक सवार दो लुटेरे अश्वनी मिश्रा और विकास पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं.