चंदौली:जनपद केमुगलसराय कोतवाली पुलिस (Mughalsarai Kotwali Police) और स्वाट टीम ने रिटायर्ड रेल कर्मी की हत्या का खुलासा(Retired railway worker murder exposed) किया है. इसमें मास्टरमाइंड समेत 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से आलाकत्ल आरी समेत नगदी भी बरामद की है. पुलिस की माने तो तंत्र-मंत्र के चक्कर में सुपारी देकर बुजुर्ग की हत्या कराई गई थी. फिलहाल पुलिस ने सभी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खास बात यह है सौतेली मां ने बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस के मुताबिक दुलहीपुर निवासी भगेलू प्रसाद पटेल ने पूर्व में अपने बड़े बेटे संजू और उसकी पत्नी प्रभावति की राधेश्याम से झाड़-फूंक कराई थी. दोनों बीमार थे. इसके बाद संजू और प्रभावती की हालत और खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. भगेलू राधेश्याम को इसका जिम्मेदार मानने लगा. कुछ दिन बाद भगेलू के छोटे बेटे की तबीयत भी बिगड़ गई. दवा से आराम नहीं हुआ तो भगेलू अपने बेटे को लेकर दूसरे तांत्रिक के पास गया. उसने बताया कि राधेश्याम के चलते ही उसके बेटे की हालत खराब हुई है. वहीं कुछ कर रहा है. यह सुनने के बाद भगेलू ने राधेश्याम को रास्ते से हटाने की ठान ली. अपने दामाद नंद लाल पटेल को पूरी बात बताई और अपने प्लान में शामिल किया.
यह भी पढ़ें-1 लाख के इनामि अजय सिंह ने चंदौली कोर्ट में किया सरेंडर