उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तंत्र मंत्र के चक्कर में सुपारी देकर कराई गई थी रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या - Mughalsarai Kotwali area

चंदौली में 31 अगस्त की रात रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम पटेल की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तंत्र मंत्र के चक्कर में यह हत्या अंजाम दी गई.

etv bharat
मुगलसराय कोतवाली पुलिस

By

Published : Sep 3, 2022, 5:08 PM IST

चंदौली:जनपद केमुगलसराय कोतवाली पुलिस (Mughalsarai Kotwali Police) और स्वाट टीम ने रिटायर्ड रेल कर्मी की हत्या का खुलासा(Retired railway worker murder exposed) किया है. इसमें मास्टरमाइंड समेत 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से आलाकत्ल आरी समेत नगदी भी बरामद की है. पुलिस की माने तो तंत्र-मंत्र के चक्कर में सुपारी देकर बुजुर्ग की हत्या कराई गई थी. फिलहाल पुलिस ने सभी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खास बात यह है सौतेली मां ने बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस के मुताबिक दुलहीपुर निवासी भगेलू प्रसाद पटेल ने पूर्व में अपने बड़े बेटे संजू और उसकी पत्नी प्रभावति की राधेश्याम से झाड़-फूंक कराई थी. दोनों बीमार थे. इसके बाद संजू और प्रभावती की हालत और खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. भगेलू राधेश्याम को इसका जिम्मेदार मानने लगा. कुछ दिन बाद भगेलू के छोटे बेटे की तबीयत भी बिगड़ गई. दवा से आराम नहीं हुआ तो भगेलू अपने बेटे को लेकर दूसरे तांत्रिक के पास गया. उसने बताया कि राधेश्याम के चलते ही उसके बेटे की हालत खराब हुई है. वहीं कुछ कर रहा है. यह सुनने के बाद भगेलू ने राधेश्याम को रास्ते से हटाने की ठान ली. अपने दामाद नंद लाल पटेल को पूरी बात बताई और अपने प्लान में शामिल किया.

यह भी पढ़ें-1 लाख के इनामि अजय सिंह ने चंदौली कोर्ट में किया सरेंडर

इसके बाद उसके दामाद ने अलीनगर निवासी मोहम्मद इरफान को हत्या की जिम्मेदारी दी. इरफान ने अपने दोस्त साहिल के साथ मिलकर एक लाख 70 हजार में हत्या की सुपारी ले ली. 31 अगस्त की रात साहिल के साथी राधेश्याम के घर में घुस गए. राहुल नाम के बदमाश ने राधेश्याम के सिर पर ईंट से कई प्रहार किए और दीपक ने आरी से गला काट दिया. इस मामले में रामनगर निवासी राहुल यादव, दीपक और रविकांत अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरेया निवासी इरफान, नंद लाल पटेल व दुल्हीपुर निवासी भगेलू पटेल को गिरफ्तार किया गया. जबकि रामनगर निवासी साहिल की तलाश जारी है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और सुपारी के एक लाख 24 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- चंदौली में आकाशीय बिजली की कहर, तिरपाल बांध रहे युवक की चपेट में आने से मौत

दरअसल, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दांडी में 31 अगस्त की रात रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम पटेल की गला रेतकर की गई. रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम की हत्या के बाद दूसरी पत्नी मुन्नी देवी ने मृतक की पहली पत्नी के पुत्र अनिल पटेल उर्फ पप्पू को आरोपी बनाया था. आरोप लगाया था कि संपत्ति विवाद में अनिल ने हत्या की है लेकिन पुलिस की जांच में अनिल निर्दोष निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details