चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा मार्ग स्थित अमरा दक्षिणी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान करीब दो घण्टे तक चकिया-अहरौरा मार्ग जाम रहा.
दअरसल, अमरा दक्षिणी गांव का रहने वाला युवक राजा यादव साइकिल से मुख्य मार्ग से होते हुए दूध लेकर अहरौरा बाजार जा रहा था. तभी वह तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक घर का इकलौता चिराग था.