उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम - one died in road accident

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. हालांकि उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जाम हटाया गया.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Oct 25, 2020, 2:23 PM IST

चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा मार्ग स्थित अमरा दक्षिणी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान करीब दो घण्टे तक चकिया-अहरौरा मार्ग जाम रहा.

दअरसल, अमरा दक्षिणी गांव का रहने वाला युवक राजा यादव साइकिल से मुख्य मार्ग से होते हुए दूध लेकर अहरौरा बाजार जा रहा था. तभी वह तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक घर का इकलौता चिराग था.

सड़क दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक का पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़ लिया. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों को बुलाने के लिए शव को रास्ते में रखकर चक्का जाम कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने मुआवजे और जर्जर गड़ई नदी के पुल पर भारी वाहनों के परिचालन की रोक का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम को समाप्त कर दिया.

चकिया कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा मार्ग स्थित अमरा दक्षिणी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया. उन्हें समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया.

- गुलाबचंद्र यादव, तहसीलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details