चन्दौली: होली के हुड़दंग के बीच जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र में रंग लागाने तथा डीजे बजाने की विवाद को लेकर हुई दो पक्षों की मारपीट में एक कि मौत का मामला प्रकाश में आया है. मामला हरिणका गांव का है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग सोमवार की देर रात होली त्योहार को लेकर जश्न मनाते हुए डीजे बजा रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंच कर डीजे बंद करने के लिए कहा. प्रथम पक्ष द्वारा बात न मानने पर दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से प्रथम पक्ष पर हमला बोल दिया. इस दौरान प्रथम पक्ष के अर्जुन नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बीच वचाव करने आया अर्जुन का पुत्र लवकुश को भी दूसरे पक्ष ने पीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
चन्दौली में होली के हुड़दंग के बीच डीजे बजाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को चक्का जाम कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामले में पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
डीजे विवाद को लेकर सीओ प्रीति त्रिपाठी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि डीजे बजाने के विवाद को लेकर एक पक्ष और दूसरे पक्ष में मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. सीओ ने मामले को स्पष्ट करते हुए बताया कि मामले में एक पक्ष की तरफ से 11 और दूसरे पक्ष की तरफ से 4 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है, जो कि दूसरे पक्ष की तरफ से है. जबकि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है.