उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चन्दौली: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर

By

Published : Jul 3, 2020, 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. इस एनकाउंटर के दौरान मुगलसराय इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती में कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

चन्दौली:जिले में मुगलसराय पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर कर दिया गया. वहीं बदमाशों की फायरिंग में मुगलसराय इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए.

चंदौली में एनकाउंटर

घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सपा कार्यालय के पास की है. यहां मुगलसराय पुलिस करीब तीन बजे वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक से दो बदमाश वाराणसी की ओर से आते दिखे. इस पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायर कर दिया. गोली गाड़ी के अगले शीशे को छेदते हुए पिछली सीट पर जा लगी. इसके बाद बदमाश जीटीआर ब्रिज से होते हुए अलीनगर की ओर भागने लगे.

इस दौरान मानसरोवर तालाब के पास मुगलसराय और अलीनगर पुलिस ने घेरेबन्दी कर ली. खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा साथी बाइक से मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को पीपी सेंटर में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

गिरफ्तार बदमाश की पहचान वाराणसी के बड़ी पियरी निवासी राज नारायण यादव के रूप में हुई. जिसके ऊपर वाराणसी, गाजीपुर समेत अन्य जनपदों में लूट, हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश वांछित अपराधी है. गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है. वहीं दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत विधिक करवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-चन्दौली: सपा नेता मनोज हत्याकांड केस मिर्जापुर ट्रांसफर, परिजन बैठे धरने पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details