चंदौली: जिले के शहाबगंज इलाके में बुधवार की देर रात अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति तोड़ दी. मूर्ति को कई टुकड़ों विखंडित कर नाले में फेंक दिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण नई मूर्ति की स्थापना और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उग्र हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस के आश्वाशन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
चंदौली: शरारती तत्वों ने तोड़ी संत रविदास की प्रतिमा, ग्रामीणों ने किया हंगामा - चंदौली में लॉकडाउन
चंदौली में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति तोड़ दी है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया.
महरौड गांव में बुधवार की देर रात अराजक तत्वों ने रविदास जी की मूर्ति तोड़ दी. रास्ते से गुजर रहे किसानों ने जब टूटी हुई मूर्ति देखी तो वह सन्न रह गए. मूर्ति टूटने की घटना आस-पास के इलाकों में फैल गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया.
सुबह होते ही एक बार फिर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और रविदास जी की नई मूर्ति स्थापित करने के साथ ही अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ नीरज सिंह के रविदास की नई मूर्ति लगवाने के साथ दोषियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.