चंदौली:चंदौली में एक के बाद एक शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव के समीप गंगा नदी में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को तालाब से बाहर निकालकर शिनाख्त में जुटी है.
चन्दौली में शवों के मिलने का सिलसिला जारी, गंगा में मिला युवक का शव - गंगा में शव मिलने की बात
चंदौली में गंगा नदी समेत अन्य जगहों पर शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले ही धानापुर क्षेत्र के नरौली गंगा घाट पर प्रेमी युगल का शव मिला था. शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव के समीप गंगा नदी में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
गंगा में शव मिलने की बात जंगल मे आग की तरह फैल गई. जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जमा हो गए. मृतक के शरीर पर लाल रंग की टी- शर्ट है. ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
गौरतलब है कि जिले में गंगा नदी समेत अन्य जगहों पर शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले ही धानापुर क्षेत्र के नरौली गंगा घाट पर प्रेमी युगल का शव मिला था. शिनाख्त हुई तो पता चला कि दोनों दिया गांव के रहने वाले थे, और प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर दी. इसके अलावा सकलडीहा, बबुरी व सदर कोतवाली में भी तालाबों, जलाशयों में शव मिले हैं. बहरहाल गंगा नदी में मिले युवक का शव किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई यह भी जांच का विषय है.