उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chandauli News : प्रेमिका को प्यार ठुकराना पड़ा महंगा, सिरफिरे प्रेमी ने धारदार हथियार से काटा गला - Lover slit throat of girlfriend

चंदौली जिले में एक प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ अपनी प्रेमिका का धारदार हथियार से गला काट दिया. घायल प्रेमिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी हैं.

etv bharat
कंदवा थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 2, 2023, 9:48 PM IST

चंदौलीःकंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे आशिक ने धारदार हथियार से अपनी प्रेमिका हमला कर दिया. इस हमले में किशोरी का गला कट गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किशोरी को सैयदराजा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को टीमें लगा दी गई हैं.

दरअसल, कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी का दीदी के देवर गाजीपुर जनपद निवासी किशोर के साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध था. दोनों एक-दूसरे से बात करते थे, लेकिन पिछले दिनों किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई. इससे किशोर खिन्न रहने लगा. इस दौरान काफी मनाने के बाद भी किशोरी बातचीत को तैयार नहीं हुई और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया.

रविवार की दोपहर तकरीबन दो बजे किशोरी से फोन पर हुई बातचीत में कसमें वादे देकर किशोरी को गांव के बाहर सिवान में मिलने के लिए बुलाया. आरोपी के साथ उसके दो और साथी भी थे. किशोरी आरोपी युवक से मिलने पहुंची. इस तरह बाबत किशोर ने काफी समझाने मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. जिससे गुस्साए युवक ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया और भाग निकला.

इस हमले में खून के लथपथ किशोरी नीचे गिरकर तड़पडने लगी. इस दौरान ग्रामीणों की ओर नजर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दी, जिसके बाद गंभीर रूप घायल किशोरी को सैयदराजा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है. वहीं, सूचना के बाद सीओ सदर समेत कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा स्वाट टीम भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई.

इस बाबत एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि किशोरी का अपने चेचेरे जीजा के भाई संग प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हाल फिलहाल दोनो में बातचीत बंद हो गई थी. इससे नाराज युवक अपने साथियों गांव पहुंचा और मिलने के बहाने बुलाकर किशोरी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. किशोरी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने किशोरी का बयान भी दर्ज कर लिया है. आरोपियों की धरपकड़ को टीम लगा दी गई है.

पढ़ेंः सहेली के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी से किया गैंगरेप, वीडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details