उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन बैंक में चोरी का मामला : पीड़ितों ने डीएम और एसपी का फूंका पुतला, पुलिस बनी रही मूकदर्शक - locker holders burnt effigies

चंदौली के इंडियन बैंक में हुई चोरी मामले में अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके लॉकरधारकों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जनप्रतिनिधियों के समर्थन के बाद भुक्तभोगियों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है.

etv bharat
इंडियन बैंक में चोरी का मामला

By

Published : Feb 23, 2022, 10:47 PM IST

चंदौली:इंडियन बैंक चोरी में अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके लॉकर धारकों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जनप्रतिनिधियों के समर्थन के बाद भुक्तभोगियों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों संग पुलिस अधिकारियों की बदसलूकी ने आग में घी डालने का काम कर दिया. इससे आक्रोशित लोकरधारियों ने बुधवार शाम पुलिस लाइन के बाहर जिलाधिकारी और एसपी का पुतला दहन कर विरोध जताया. साथ ही दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की.

दरअसल, 30 जनवरी की रात शातिर चोरों ने इंडियन बैंक का लॉकर काटकर करोड़ों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले पुलिस ने घटना के एक पखवारे बाद मामले का खुलासा किया. अलग-अलग स्थानों से आठ चोर पकड़े गए. हालांकि उनके पास से बरामद माल चोरी गए माल से काफी कम है जिसके बाद से ही खुलासे पर उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ब्राह्मण समाज ने फूंका पुतला, जानें वजह...

आरोप है कि पुलिस ने अपनी लिखा-पढ़ी में लाकर में रखे गए गहनों को आर्टिफिशियल बताया है. वहीं, फर्जी खुलासा कर इसे रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है. जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. चेताया कि यदि शीघ्र चोरों के गिरोह के सरगना को पकड़कर चोरी गया पूरा माल बरामद नहीं किया गया तो आंदोलन को और धार दी जाएगी.

बता दें कि बुधवार की दोपहर बैंक के बाहर धरना दे रहे लॉकर धारियों से मिलने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह (MLA Sushil Singh) इंडियन बैंक पहुंचे. उन्होंने लोगों को सांत्वना देते हुए एसपी चन्दौली से बात की जिसके बाद एसपी ने लोगों से मिलने के लिए पुलिस लाइन बुलाया.

पीड़ित लॉकर धारियों से खुद मिलने की बजाय एएसपी को लेकर भेज दिया. लॉकर धारियों को संतुष्ट करने की बजाय उनसे बदतमीजी करने लगे जिससे आक्रोशित लोगों ने डीएम एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस लाइन के बाहर ही दोनों अधिकारियों का पुतला फूंक दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details