हद है! स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा, CMO ने दिए जांच के आदेश
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में मनकपड़ा गांव में डायरिया से जूझ रहे बच्चों में एक्सपायर डेट की दवा बांट दी गई. ग्रामीणों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी गांव पहुंच गए और बांटी गई दवा वापस ली. इस पूरे मामले पर सीएमओ ने जांच के आदेश के दिये हैं.
चंदौली: शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डायरिया से जूझ रहे मनकपड़ा गांव के बच्चों में एक्सपायर डेट की दवा बांट दी गई. ग्रामीणों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी गांव पहुंच गए और बांटी गई दवा वापस ली. वहीं सीएमओ वीपी द्विवेदी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
दरअसल, मनकपड़ा गांव में तीन दिन से डायरिया फैल गया. गांव के बच्चे एक-एक कर बीमार होने लगे. ग्रामीण, बच्चों को लेकर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होने लगे. लेकिन डायरिया का स्वरूप बढ़ता ही जा रहा है. सूचना पर शुक्रवार को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच गई और ग्रामीणों में ओआरएस पैकेट व मेट्रोजिल की दो सौ एमजी की टेबलेट व अन्य दवा बांटकर लौट आई.