चन्दौली: जनपद के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है. दरअसल वर्तमान में यह चिकित्सालय केवल दो डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है. नगर में सेवा देने वाले इस महत्वपूर्ण अस्पताल के अधिकतर डॉक्टर तथा स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण की इस दूसरे लहर में जनपद के पीडीडीयू नगर से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे हालात में पीडीडीयू स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के भरोसे अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का प्रयास किया जा रहा है.
डॉक्टरों की कमी के कारण केवल इमरजेंसी सेवा बहाल है
पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए सबसे उपयुक्त अस्पताल माना जाता है. इन दिनों अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच समेत कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाए जाने के साथ प्रसव कराया जा रहा है.
पढ़ें:डीडीयू मंडल रेल चिकित्सालय में लगेगा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट
लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. आलम यह है कि इस वक्त इमरजेंसी सेवा में सिर्फ दो डॉक्टर मोर्चा संभाले हुए हैं. दो डॉक्टरों की मदद के लिए यहां फिलहाल दो वार्ड ब्यॉय, दो एएनएम और दो स्टाफ नर्स मौजूद हैं. इस संबंध में डॉ. आरके यादव ने बताया कि अस्पताल के अधिकतर स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके चलते सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बहाल हैं.