चंदौली:जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. शनिवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के पांच नये मामले सामने आये हैं. एक बार फिर कोविड 19 के मामले बढ़ने के बाद जिले के लोगों को दोबारा लॉक डाउन लगने का डर सताने लगा है. उधर, जिले में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद, जिसके बाद जिला प्रशासन लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरुक करने में जुटा हुआ है.
दोबारा कोरोना संक्रमण बढ़ने पर लोगों को फिर सताने लगा लॉक डाउन का डर
चंदौली जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में जिले के लोगों को एक बार फिर लॉक डाउन का डर सता रहा है. शनिवार को चंदौली में 5 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले.
दरसअल पिछले कुछ दिनों के दौरान देश में कई जगहों पर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद प्रदेश स्तर पर लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की चर्चा जोरों पर है और लोगों इसका डर सताने लगा है.
शनिवार को जिले में पांच मरीजों रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आयी है. जिसमें दो महिला तथा तीन पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये हैं. संक्रमित मरीजों में दो गृहणी और तीन व्यापारी हैं. इनमें दो मरीज डीडीयू नगर और तीन बरहनी ब्लॉक के रहने वाले हैं. इनके मरीजों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है.