Agneepath Sceme Protest: पूर्व मध्य रेल ने 170 से ज्यादा ट्रेन किए निरस्त, टिकट वापस - East Central Railway
चंदौली में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी है. इसके चलते पूर्व मध्य रेलवे की लगभग 170 मेमू, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का निरस्त कर दिया गया है.
Agneepath Sceme Protest
By
Published : Jun 18, 2022, 10:23 PM IST
चंदौली:अग्निपथ योजना का कहर रेल परिचालन पर अधिक पड़ रहा है. शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे की लगभग 170 मेमू, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का निरस्त कर दिया गया. ट्रेनों के निरस्तीकरण और लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों को सहूलियत दी है. टिकट वापसी के सौ फीसद रुपये लौटाए जा रहे हैं. दो दिनों में 16 लाख की टिकट वापसी हुई है. हालांकि, रेलवे आंदोलन को देखते हुए किसी तरह की चूक बरतने की मूड में नहीं है.
ट्रेनों के निरस्त होने के कारण यात्री टिकट वापस करने भी लगे हैं. पिछले दो दिनों में पीडीडीयू मंडल में 2220 टिकट वापस लिया गया है. यात्रियों को 16.05 लाख रुपये रिफंड किया गया. आंदोलन के बाद रेल अधिकारियों ने टिकट वापसी करने का निर्णय लिया है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से जारी आंदोलन ने रेल अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. सुबह से लेकर देर रात तक स्टेशनों व यार्डों में चौकसी जा रही है. रेल पटरियों पर लगातार निगाह रखी जा रही है. आरपीएफ जवान टीम बनाकर प्लेटफार्म से लेकर यार्ड तक गश्त कर रहे हैं. बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. ट्रेनों को स्क्वायड करने वाले जवान पूरे कोच को खंगाल कर रहे हैं. ट्रेनों के निरस्तीकरण के कारण यात्री अधिक परेशान हो गए हैं.