उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agneepath Sceme Protest: पूर्व मध्य रेल ने 170 से ज्यादा ट्रेन किए निरस्त, टिकट वापस

चंदौली में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी है. इसके चलते पूर्व मध्य रेलवे की लगभग 170 मेमू, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का निरस्त कर दिया गया है.

ETV BHARAT
Agneepath Sceme Protest

By

Published : Jun 18, 2022, 10:23 PM IST

चंदौली:अग्निपथ योजना का कहर रेल परिचालन पर अधिक पड़ रहा है. शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे की लगभग 170 मेमू, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का निरस्त कर दिया गया. ट्रेनों के निरस्तीकरण और लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों को सहूलियत दी है. टिकट वापसी के सौ फीसद रुपये लौटाए जा रहे हैं. दो दिनों में 16 लाख की टिकट वापसी हुई है. हालांकि, रेलवे आंदोलन को देखते हुए किसी तरह की चूक बरतने की मूड में नहीं है.

ट्रेनों के निरस्त होने के कारण यात्री टिकट वापस करने भी लगे हैं. पिछले दो दिनों में पीडीडीयू मंडल में 2220 टिकट वापस लिया गया है. यात्रियों को 16.05 लाख रुपये रिफंड किया गया. आंदोलन के बाद रेल अधिकारियों ने टिकट वापसी करने का निर्णय लिया है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से जारी आंदोलन ने रेल अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. सुबह से लेकर देर रात तक स्टेशनों व यार्डों में चौकसी जा रही है. रेल पटरियों पर लगातार निगाह रखी जा रही है. आरपीएफ जवान टीम बनाकर प्लेटफार्म से लेकर यार्ड तक गश्त कर रहे हैं. बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. ट्रेनों को स्क्वायड करने वाले जवान पूरे कोच को खंगाल कर रहे हैं. ट्रेनों के निरस्तीकरण के कारण यात्री अधिक परेशान हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी में चौथा स्थान हासिल करने वाले छात्र का सपना, बीटेक कर अपने स्टार्टअप से लोगों को देंगे रोजगार


ये मेमू पैसेंजर निरस्त

गाड़ी का नंबर गाड़ी का नाम
03384 डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर
03204 डीडीयू-पटना मेमू स्पेशल
03694 डीडीयू-डेहरी आनसोन
13210 डीडीयू-पटना मेमू एक्सप्रेस
03360 बनारस-बरकाकाना स्पेशल
03294 डीडीयू-पटना मेमू स्पेशल
03289 बनारस-पटना मेमू स्पेशल
13244 भभुआ-पटना इंटरसिटी स्पेशल
03617 सासाराम-पटना स्पेशल
03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल
03674 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल
03693 डेहरी आनसोन-डीडीडीयू स्पेशल
03692 डेहरी आनसोन-गया मेमू पैसेंजर
13306 गया-धनबाद एक्सप्रेस
03626 गया-विक्रमगंज स्पेशल
03691 गया-डेहरी आनसोन मेमू
03356
गया-कियूल मेमू स्पेशल
03626 गया-विक्रमगंज फास्ट स्पेशल

ये सुपरफास्ट व मेल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

गाड़ी का नंबर गाड़ी का नाम
12150 पुणे एक्सप्रेस
12296 संघमित्रा एक्सप्रेस
12792 सिकंदराबाद एक्सप्रेस
13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस
13234 राजगीर एक्सप्रेस
13236 इंटरसिटी एक्सप्रेस
13257 जनसाधारण एक्सप्रेस
13402 इंटरसिटी एक्सप्रेस
15516 दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस
18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
18623 हटिया एक्सप्रेस
13209 पटना-डीडीयू मेमू
12142 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
13021 मिथिला एक्सप्रेस
13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस
12351 हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
13019 बघगी एक्सप्रेस
13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्र
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस
13185 गंगा सागर एक्सप्रेस
12359 गरीबरथ एक्सप्रेस
12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details