चंदौली:यूं तो यूपी पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन अब पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी तनमयता से करती हैं. इसी क्रम में सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नरैना गांव में पटेल समाज के गरीब परिवार की बिटिया का कन्यादान करने के लिए सकलडीहा के पूर्व में रहे क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय पत्नी सहित आकर कन्यादान किया और धूमधाम से गरीब बेटी की शादी कराई. वहीं, जमानियां कोतवाल वंदना सिंह ने भी इस शादी को कराने में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी.
दरअसल योगी सरकार में अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग का भी रोल निभा रही है. इसी क्रम में दुखी और लाचार बेटियों की शादी कराने के लिए पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी आगे आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही संकल्प लेने वाले त्रिपुरारी पांडेय ने अपने वादों के अनुरूप कार्य करते हुए कानपुर से सकलडीहा तक की यात्रा की. वहीं, जमानिया कोतवाल के रूप में तैनात वंदना सिंह भी इस शादी को कराने के लिए जमानिया से सकलडीहा जा पहुंची. दोनों ने अपने दिए गए वचन का निर्वाह करते गरीब परिवार की बेटी का सकुशल विवाह संपन्न कराया और कन्यादान भी किया.
गौरतलब है कि, पूर्व में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रहे त्रिपुरारी पांडेय इस समय कानपुर में कमिश्नर के रुप में तैनात हैं, जिन्हें समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने बताया कि गरीब बेटी की शादी धन अभाव के कारण नहीं हो रही है. उसके बाद त्रिपुरारी पांडेय भाव-विभोर हो गए. उन्होंने इस बेटी शादी कराने का बीड़ा उठाते हुए इस गरीब के बेटी की शादी का वचन दिया. इसी वचन को पूर्ण करने के लिए खुद कानपुर से पत्नी सहित आए त्रिपुरारी पांडेय ने कन्यादान कर इस अनोखी शादी को संपन्न कराया.
इसे भी पढ़ेंःकानपुर हिंसा : संवेदनशील इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा, 40 संदिग्धों का पोस्टर जारी