उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली पहुंचे डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, दिया विकास का भरोसा - up bjp state president

चंदौली से लोकसभा सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. यूपी में पार्टी अध्यक्ष बनने से पहले वह केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री थे. संघ और भाजपा में अच्छी हैसियत रखने वाले महेंद्र नाथ पांडेय ने पार्टी के एक अनुशासित फौजी के रूप में दोहरी जिम्मेदारी निभाई है.

पत्रकारों से बातचीत करते डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

By

Published : Jun 10, 2019, 6:48 AM IST

चन्दौली: डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को चंदौली पहुंचे. उन्होंने कई मंदिरों में दर्शन पूजन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने चन्दौली के लिए संजोये हुए सपनों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने चन्दौली के युवाओं को बेहतर रोजगार देने की भी बात कही.

डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना.

कौन हैं डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

  • 15 अक्तूबर 1957 को गाजीपुर के पखनपुर गांव में जन्म हुआ.
  • एमए, पीएचडी के साथ ही पत्रकारिता में परास्नातक डिग्री, पूरी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी से हुयी.
  • 1978 में बीएचयू छात्रसंघ में महामंत्री रहे.
  • वर्ष 1978 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े.
  • 1975-76 एवीबीपी के वाराणसी जिला संयोजक रहे.
  • .पहली बार 1991 में सैदपुर (गाजीपुर) विधानसभा से विधायक चुने गए.
  • प्रदेश में राजनाथ सिंह व स्वर्गीय रामप्रकाश गुप्ता के कार्यकाल में पंचायती राज्य मंत्री रहे.
  • डा. पांडेय उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मंत्री रहे.
  • भाजपा-बसपा गठबंधन सरकार में आवास एवं नगर विकास राज्यमंत्री. मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल में नियोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे.
  • डॉ. पांडेय पहली पर 2014 में चंदौली से सांसद चुने गए.

बंगाल में पार्टी के कार्यकर्ता क्रूर शासन से लगातार जूझ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बंगाल में पूरी तरह से खड़ी है. ममता बनर्जी भगवान के नाम से और बीजेपी से डर गई हैं. ममता को सलाह देते हुए कहा कि क्रूरता छोड़ दें वरना उन्हें उखाड़ फेंक दिया जाएगा.

डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय कैबिनेट मंत्री ,भारत सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details