उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: डिप्टी एसपी - डिप्टी एसपी श्रुति गुप्ता

यूपी में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर चंदौली जिले के सकलडीहा की डिप्टी एसपी श्रुति गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

डिप्टी एसपी श्रुति गुप्ता
डिप्टी एसपी श्रुति गुप्ता

By

Published : Apr 2, 2021, 1:50 AM IST

चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस महकमा युद्ध स्तर पर दिन रात जुट गया है. गुरुवार को सकलडीहा की डिप्टी एसपी श्रुति गुप्ता ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को अंशाति फैलाने वालों के खिलाफ चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इस क्रम में सर्किल के पांच थानों में कुल 6805 लोगों को पाबंद किये जाने की जानकारी दी गई.

अराजग तत्वों को किया गया पाबंद

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर सीओ से लेकर थाना प्रभारी हर पल अराजकतत्वों पर पैनी निगाहे बनाए हुए हैं. इसी क्रम में बलुआ पुलिस ने 2256, सकलडीहा कोतवाली पुलिस 1417, धीना पुलिस ने 1450 और कंदवा थाना पुलिस 1007 और धानापुर पुलिस ने 675 लोगों को धारा 107/16 के तहत पाबंद किया है.

अशांति फैलाने वालों पर नजर

इस बाबत डिप्टी एसपी श्रुति गुप्ता ने बताया कि गांव में छोटी-छोटी बात को लेकर मारपीट करने वालों को पाबंद करने का निर्देश दिया गया है. दोबारा मारपीट होने पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा. पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details