चंदौलीः ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ अब रेलवे सख्त हो गई है. अगर यात्रा के दौरान चेन पुलिंग किया तो जेल जाना पड़ सकता है. डीडीयू आरपीएफ ने शनिवार को राजधानी समेत तीन ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चंदौली में चेन पुलिंग करना पड़ा महंगा, RPF ने तीन को भेजा जेल - चेन पुलिंग करना पड़ा महंगा
ट्रेनों में चेन पुलिंग करने की आदत अब उपद्रवियों को बदलनी होगी, क्योंकि इसको लेकर रेलवे एकदम सख्त हो गई है. शनिवार को डीडीयू आरपीएफ ने बेवजह चेन पुलिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल अनावश्यक ट्रेन में चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ आरपीएफ सख्त हो गई है. भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही 02823 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस बी 5 कोच में सवार रमेश यादव ने चेन पुलिंग की, जिसकी जानकारी आरपीएफ डीडीयू पोस्ट को हुई. आरपीएफ ने उक्त यात्री को डीडीयू जंक्शन पर ही उतार लिया. वहीं एक और मामले में 02296 संघमित्रा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से चेन पुलिंग हुई तो आरपीएफ ने रंगे हाथ चंदन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया.
तीसरे मामले में 02948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से कमरुज्जमा नाम के शख्स ने चेन पुलिंग की तो उसे भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरपीएफ ने जेल भेज दिया है.
इस संबंध में आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध मुकदमा कायम कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. साथ ही पूरी आरपीएफ टीम को निर्देश दिया गया है कि अगर ट्रेन में चेन पुलिंग होती है तो उसे पकड़कर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए. वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ आरपीएफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.