उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना टेस्ट कराने के लिए लग रही भीड़, नहीं हो रहा नियमों का पालन - कोरोना टेस्ट कराने के लिए लग रही भीड़

चंदौली के चकिया संयुक्त चिकित्सालय में सैकडों लोग कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख कोविड टेस्ट करवाते नजर आए. वहीं, लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाला प्रशासन भी लापरवाह नजर आया.

कोरोना टेस्ट के लिए जुटी भीड़
कोरोना टेस्ट के लिए जुटी भीड़

By

Published : May 1, 2021, 12:03 PM IST

चंदौली :पंचायत चुनाव में पड़े मतों की मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मतगणना से 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही एजेंटों और उम्मीदवारों को मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा. इसे लेकर जिले के चकिया संयुक्त चिकित्सालय में सैकड़ों लोग कोविड 19 टेस्ट कराने पहुंचे. यहां कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन करते नहीं दिखाई दिए. इनमें कई लोग बिना मास्क के ही खड़े थे.

इसे भी पढे़ं-अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई

जिला प्रशासन सिर्फ सोशल मीडिया में पोस्टर जारी कर लोगों को जागरूक कर रहा है, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है. सिर्फ संयुक्त चिकित्सालय में ही नहीं, जिले के ब्लॉक मुख्यालय पर भी यही स्थिति नजर आई. यहां भी प्रत्याशी और एजेंट मतगणना पास बनवाने के दौरान सारे कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए. कोविड टेस्ट कराने आये लोगों के मुताबिक, बिना कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र के मतगणना में कोई एजेंट या प्रत्याशी नहीं जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details