उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में बन रही 'नेताजी की कुटिया', मुलायम सिंह की स्मृतियों से रूबरू होने का मिलेगा मौका - चंदौली में नेता जी की कुटिया

चंदौली में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह नेता जी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की कुटिया का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसका निर्माण कार्य पूर्व विधायक निजी खर्च पर करा रहे हैं, जहां मुलायम सिंह यादव की स्मृतियों को सहेजने के लिए ऑडिटोरियम, स्टडी हाल व गेस्ट हाउस का निर्माण होगा.

Etv Bharat
चंदौली में मुलायम सिंह यादव की कुटिया

By

Published : Dec 15, 2022, 7:41 PM IST

चन्दौलीः दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की स्मृतियों को सहेजने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि 'नेताजी की कुटिया' (neta ji ki kutiya) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए बाकायदा एक्सपर्ट की टीम तैयार की गई थी. जो पिछले एक महीने से इसकी ड्राफ्टिंग में भी जुटी थे. गुरुवार को मिट्टी डालने के साथ ही नींव खुदाई के काम की औपचारिक तौर पर शुरू किया गया है.

मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि यह निर्माण कार्य उनके पैतृक गांव माधोपुर में किया जा रहा है. माधोपुर में मुलायम सिंह यादव की कुटिया दो एकड़ में बनाने की योजना है. यहां व्यायामशाला, अखाड़ा और उनकी यादों को संजोने के लिए संग्रहालय के साथ ही गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि संग्रहालय में देश-विदेश में मुलायम सिंह के ऊपर लिखी सभी पुस्तकों का कलेक्शन होगा, ताकि उन्हें जानने-समझने व पढ़ने वाले लोग यहां आएं. उनकी स्मृतियों और उनके जीवन से रूबरू हों. ऐसे लोगों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया जा रहा है.

मनोज सिंह बताया किनेताजी का राजनीतिक सफर अखाड़े से शुरू हुआ था, लिहाजा उनकी याद में अखाड़ा व व्यायामशाला का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि नेता जी की यादों को जीवंत रखने के साथ ही देश के परंपरागत खेल का अस्तित्व भी कायम रखा जा सके. वर्ष 2023 में आज ही के दिन नेताजी की कुटिया बनकर तैयार हो जाएगी. इसे ऐसा बनाया जाएगा, ताकि मुलायम सिंह यादव को जानने व उनके जीवन, योगदान व संघर्ष को समझने वाले लोग स्वतः माधोपुर खींचे चले आए.

गौरतलब है कि मनोज सिंह नेताजी की कुटिया का निर्माण निजी खर्च पर करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नेताजी की कुटिया बनाने के लिए उनके मन में काफी दिनों इच्छा थी. ऐसे में राजस्व में उनके मां के नाम से दर्ज भूमि पर निर्माण कराने का फैसला किया.

ये भी पढ़ेंःमुख्तार अंसारी को सजा मिलने के बाद बोले अजय राय, न्यायपालिका पर भरोसा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details