उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: छठ पर ट्रेनों में भीड़, DDU जक्शन पर चला चेकिंग अभियान - chhat 2019

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग सहित कई ट्रेनों में भी चेकिंग किया.

डीडीयू जंक्शन पर चला चेकिंग अभियान.

By

Published : Nov 1, 2019, 8:57 AM IST

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया. डॉग स्क्वायड की टीम के साथ प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग सहित कई ट्रेनों में भी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. चेकिंग के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग की गई.

जानकारी देते आर के सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी.

छठ को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान
दरअसल, डाला छठ पर्व के दौरान स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रहती है. अन्य प्रांतों में रहने वाले लोग इस दौरान अपने घरों की प्रस्थान कर रहे हैं. सभी डाला छठ की पूजा में शामिल होने के लिए अपने घर आ रहे हैं, जिस वजह से ट्रेनों में बहुत भीड़ हो रही है. साथ ही प्लेटफार्म पर भी यात्रियों की भारी संख्या देखने को मिल रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम डाग स्क्वायड संग चेकिंग अभियान चला रही है.

पढ़ें- महापर्व छठ की शुरुआत, DM ने हिंडन घाट पर तैनात किए मजिस्ट्रेट

छठ के पर्व पर बिहार जाने वाली ट्रेनों और डीडीयू जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही यात्रियों को जागरूक किया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति के साथ खान-पान साझा न करें. साथ ही संदिग्ध या अज्ञात वस्तु के बारे में सूचना तुरंत पुलिस को दें.
-आर. के सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details