उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत गंभीर - नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट

चंदौली में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Aug 7, 2022, 6:28 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के पास नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं, मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल संतोष सिंह ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बिहार प्रान्त के थाना नोखा जलिमटोला रोहतास के गांव निवासी प्रिंस यादव (27 वर्ष) और थाना विक्रमगंज मनिगाव रोहतास निवासी अनूप यादव (25 वर्ष) दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. दोनों युवक बाइक से वाराणसी से अपने घर बिहार जा रहे थे. जैसे ही दोनों कटसिला गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों की बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अनूप सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: आजादी के अमृत महोत्सव में कैदी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका: धर्मवीर प्रजापति

सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि कटसिला गांव के पास नेशनल हाइवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. घायल अनूप अस्पताल में भर्ती है. वहीं, मृतक प्रिंस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details