उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी धीरज राय को किया गिरफ्तार

चंदौली पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी धीरज राय को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 5:52 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली पुलिस ने कचहरी के पास से चंदौली के मोस्टवांटेड अपराधी धीरज राय को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ. उसे उसने सकलडीहा रोड तिराहे के पास ओवरब्रिज के नीचे छिपाकर रखा हुआ था. इस अपराधी की उम्र महज 30 साल है. उसके ऊपर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास जैसे 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

धानापुर थाने का गैंगेस्टर गुरेहूं गांव निवासी धीरज राय पर चंदौली ही नहीं बल्कि सोनभद्र और गाजीपुर जिलों के थानों में भी मुकदमा पंजीकृत है. धीरज के अपराधी दोस्त अजीत की शनिवार को कचहरी में पेशी थी. धीरज उससे मिलने आया हुआ था. वह अपने साथी को कोई सामान दे रहा था कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे ऐसा करने से मना किया. धीरज पुलिस वालों से उलझ गया. इस बीच सदर कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में धीरज ने अपना नाम और पता गलत बताया. वह बार-बार बयान बदल रहा था. इसके बाद सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपने बारे में सही जानकारी दी तब पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि यह मोस्टवांटेड क्रिमिनल धीरज है. इस तरह एक शातिर गैंगेस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. धीरज पर सकलडीहा, चंदौली, धानापुर, बलुआ सहित राबर्टसगंज, सुहवल थाने में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कुल 10 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं.

इस बाबत इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया की कोर्ट ड्यूटी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त युवक को हिरासत में लिया गया. उसके खिलाफ करीब 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है. वांछित चल रहे अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बलिया में तीन दिन में 54 लोगों की मौत, शासन ने लिया संज्ञान, जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details