चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के दिघवट गांव में मंगलवार को राजकीय विद्यालय की दीवार भरभरा कर गिर गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. दीवार के मलबे में दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर जुटे मीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची ने तत्काल घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहा दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सदर कोतवाली के दिघवट गांव में बना राजकीय विद्यालय की दीवार काफी जर्जर हो चुकी थी. जो मंगलवार की सुबह दीवार अचनाक भर भराकर गिर गई. इसमें गांव निवासी नीरज (20), दिनेश (32), राजेंद्र (23) दीवार में दब गये. हादसे की जानकारी होते ही दिघवट गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.