चन्दौली: गंगा कटान मुक्ति यात्रा लेकर सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू ने शनिवार को सैयदराजा से सकलडीहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दियां और निधौरा में नुक्कड़ सभा कर आमजन से संवाद स्थापित किया. साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सकलडीहा विधानसभा के लोगों से चुनाव में हुई हार का बदला ले रही है. यहां न तो सड़के सुदृढ़ हैं और ना ही अन्य बुनियादी सुविधाएं जनता को मिल पा रही है. जिस वजह से यहां के लोग आए दिन दुश्वारियों का सामना करने को विवश है.
इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू ने गंगा कटान से हो रहे नुकसान का जिक्र किया. कहा कि यह एक ऐसी त्रासदी और आपदा है, जो हर साल किसानों के खेत और मकान को निगल रही है. इस समस्या का समाधान शासन और स्थानीय प्रशासन के पास है. लेकिन, इच्छा शक्ति के अभाव में समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है. अब हालात ऐसे हैं कि गंगा का पानी बढ़ने और घटने के साथ ही तटिय के लोगों की धड़कन भी बढ़ जाती है. लोग डर के साए में अपना जीवन जी रहे हैं.
पूर्व विधायक ने कहा कि यह यात्रा लोगों के इसी डर को हमेशा के लिए दूर करने निकली है. साथ ही लोगों के उन जख्मों पर मुआवजे और मदद का मरहम लगाने की मांग शासन प्रशासन से की जा रही है. हमारी मांग है कि प्रशासन कटान पीड़ितों को उनकी जमीन के बदले मुआवजा दे, और जो भूमिहीन हो चुके हैं उनके बदले में जमीन उपलब्ध कराया जाये. जिन ग्रामीणों के मकान कटान की जद में आ चुके हैं, उन्हें सरकार आवास योजना से आच्छादित कर पक्का मकान मुहैया कराए. जैसा कि सरकार की मंशा है.
इसे भी पढ़े-सिंचाई विभाग पर नहीं भरोसा, कटान रोकने के लिए ग्रामीणों को भगवान का सहारा, किया पूजा-पाठ